आयुषी सिंह (गायन) और अहमदाबाद से फ्यूजन रीबॉर्न ग्रुप(डांस) रहे के-पॉप इंडिया कॉन्टेस्ट 2021 के प्रथम विजेता


विवेक शर्मा, 09 दिसंबर 2021, नई दिल्ली: कोरियन कल्चर सेंटर इंडिया द्वारा आयोजित के-पॉप इंडिया कॉन्टेस्ट 2021 का सफल समापन हुआ| प्रतियोगिता दो भागो में विभाजित था: गायन और डांस जिसमें लखनऊ की आयुषी सिंह (गायन) और अहमदाबाद से फ्यूजन रीबॉर्न ग्रुप(डांस) के प्रथम विजेता रहे| महामारी में अनेकों चुनौतियों के बावजूद भी प्रतियोगिता ने पूरे भारत से अच्छी भागीदारी को आकर्षित किया| पूरे प्रतियोगिता में 3,664 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया जिनमें से अंतिम और तीसरे चरण में 40 टीमों का चयन किया गया था; 20 वोकल और 20 डांस कैटेगरी से 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया|

भारत में कोरिया गणराज्य के राजदूत महामहिम चांग जे-बोक ने विजेताओं को वीडियो मैसेज के जरिये बधाई दी। कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया के निदेशक, ह्वान इल-योंग ने कहा, 'जैसे-जैसे साल बीत रहे हैं, के-पॉप इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के कौशल में सुधार हो रहा है। इस वर्ष हमने कुछ बहुत ही शानदार प्रदर्शन देखे। मुझे लगता है कि इस तरह के अद्भुत कौशल के साथ हम अब प्रतिभागियों को शौकिया नहीं कह सकते।'
कोविड-19 और सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण के-पॉप इंडिया कॉन्टेस्ट 2021 का पहला राउंड - ऑनलाइन राउंड 16 जुलाई से 16 अगस्त तक आयोजित किया गया था और इसमें 3,664 प्रतियोगियों (वोकल: 1,863 और डांस: 1,801) ने भाग लिया था। इनमें से 402 प्रतियोगिय 20 शहरों से ऑनलाइन आयोजित क्षेत्रीय राउंड में भाग लिए जो की 192 वोकल और 201 प्रतिभागी डांस कैटेगरी में विभाजित थे| क्षेत्रीय दौर में 85,098 दर्शक ने प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया था|

के-पॉप इंडिया कॉन्टेस्ट 2021 के विजेता लखनऊ की सोलो सिंगर आयुषी सिंह, अहमदाबाद की 8 सदस्यीय डांस टीम फ्यूज़न रीबॉर्न को कुछ विशेष पुरस्कार और स्थिति की अनुमति मिलने पर कोरिया जाने का अवसर मिलेगा। यात्रा का उद्देश्य सांस्कृतिक अनुभवों और आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ केपॉप से संबंधित सुविधाओं का दौरा करना है।


 कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया गत 10 सालों (2012) से इस प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा| वर्ष 2018 में, कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला किम जंग-सूक ने भारत का दौरा किया और प्रतिभागियों और के-पॉप प्रशंसकों को प्रोत्साहित करने के लिए के-पीओपी इंडिया कॉन्टेस्ट फाइनल राउंड में भाग लिया था |

reporter.cnpn@gmail.com